घर जा रहे व्यक्ति का बैग लूटकर तीन बदमाश फरार

0 103

 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम गायत्रीनगर हैदरपुर के पास रविवार की रात तीन बदमाशों ने जनसेवा केंद्र से निकल कर घर जा रहे व्यक्ति का बैग लूटकर फरार हो गए हैं। बैग में किमती समान मौजूद था। खुटहन थाना क्षेत्र निवासी रूषतमपुर निवासी आशुतोष तिवारी रविवार की रात करीब 9 बजे वह अपने जनसेवा केंद्र से निकल कर अपने घर को जा रहें थें कि तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक कर उनका बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में एक लेपटॉप एक मोबाई फोन और पंद्राह सौ रूपए नगद थें। आशुतोष तिवारी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दिया। पुलिस मामला पंजकृत कर तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.