जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में नामजद महिला सहित दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मय पुलिस टीम ने थाना शाहगंज पर पंजीकृत मामले में नामजद शनि विश्वकर्मा पुत्र गुड्डू विश्वकर्मा निवासी ग्राम हुसैनाबाद थाना शाहगंज व मन्जू देवी पत्नी गुड्डू विश्वकर्मा निवासी ग्राम हुसैनाबाद थाना शाहगंज को रविवार के दिन उनके घर से गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।