तामीर हसन शीबू
जौनपुर 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4बजे तक 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह पर वी सी बी पैनल को बदलने का कार्य किया जाएगा। जिससे संबंधित क्षेत्र ,सिपाह चाचकपुर बल्लोच टोला रासमंडल वाजिदपुर उत्तरी मचरहट्टा ख्वाजादोस्त भवराजीपुर एवम नमामि गंगे, पचहटिया क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है। कि इस बीच कटौती में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। जिसकी जानकारी अधिशाषी अभियंताश्री। यादवेंद्र सिंह एव सहायक अभियंता रोशन जमील
द्वारा दी गई।