धारदार हथियार से अधेड़ की गला काटकर हत्या।

0 114

 

 

महराजगंज (जौनपुर)

थाना क्षेत्र के पूरा गम्भीर शाहपुर (सुलेमपुर) गांव में रात घर से दूर बने मकान पर अकेले सोते समय अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया।सुबह छोटा भाई जब शौच के लिए नए मकान की तरफ आया तो खून से लतपथ मृत पाया ।वही से चिल्लाया फिर घर के लोग आए पुलिस मौके पर आकर जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के पूरागम्भीर शाहपुर(सुलेमपुर) निवासी ओमप्रकाश(50) मिश्रा पुत्र स्व0 राजपति रोज की भांति मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पुराने घर से खाना खाकर घर से थोड़े दूर खेत के पास बन रहे नए मकान पर अकेले सोने आए।सुबह छोटा भाई सूर्यप्रकाश उर्फ रिंकू जब खेत में आया तो देखा कि बड़े भाई ओमप्रकाश का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी पूरा शरीर खून से लतपथ था।चिल्लाने पर आसपास के लोग ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुँचें।घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।परिजन कार्यवाही की मांग कर रहे हैं घटना के बाद पत्नी रीता का रो रोकर बुरा हाल है।

 

इनसेट……….

परिजन शव ले जाने से कर रहे इनकार।

घटना के बाद परिजन व गांव के लोग शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर रहे हैं मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा व महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ परिजन को समझाने बुझाने पर जुटे हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.