हैदरपुर में बिजली आपूर्ति बहाल होने के साथ चक्का जाम धरना समाप्त रात लगभग
तेजीबाजार (जौनपुर)
बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीण का धरना व चक्का जाम 14 घंटे से लगातार जारी है।ग्रामीण अपनी मांग पर अडे है कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। वह चक्का जाम व धरना से नहीं हटेंगे। बक्सा लोहिंदा मार्ग पर बाजार के बीचों बीच दो फीट ऊंची ईट भी ग्रामीणों द्वारा लगाई गई है।ग्रामीण सड़क पर ही चटाई बेंच पर बैठकर चक्का जाम व धरना दे रहे हैं। जनरेटर की रोशनी में चल रहा है धरना चक्का जाम। वहीं कई थानों की फोर्स मौके पर है मौजूद। एसडीओ कौशल कुमार का कहना है 1 घंटे में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।लेकिन ग्रामीण भी अपनी मांग पर डटे हैं।जब तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होगी वह चक्का जाम और धरना समाप्त नहीं करेंगे।