जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरामुकुंद तिराहे पर बीती रात तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौद दिया। इसके बाद खुद खाई में जाकर पलट गई। साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही क्रूजर वाहन संख्या UP 32 FN 1006 अनियंत्रित होकर साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति जगन्नाथ पाल उर्फ पप्पू निवासी मरगुपुर कोजोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे खाई में जा पलटी।वहीं मौके पर ही साइकिल सवार अधेड व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।जब कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने दुर्घटना कीसूचना बदलापुर कोतवाली पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनविधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।