सुबह होते ही खुल जाता है शराब की दुकान का शटर

0 380

 

 

तामीर हसन शीबू

जौनपुर जिले के मडियाहूं में शराब की दुकानों को खोलने में खूब मनमानी की जा रही है। स्थानीय कस्बे की शराब की दुकानें सुबह से खुल जा रही है। इसके चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती है इतना ही नहीं शराब की दुकान से चंद कदम पर स्कूल गुरुद्वारा भी है यहां स्कूल के बच्चे भी आने में परेशानियां होती है।
शराब की दुकानों को हटाने के खिलाफ आसपास के लोगों ने आबकारी विभाग और तहसील प्रशासन को में कई बार शिकायत की है, लेकिन दुकानों नहीं हटाया गया और ना ही दुकान के खुलने में बदलाव हो पाया है। गौरतलब है शासन की ओर से सुबह 10 से रात के 10 बजे तक शराब बिक्री के आदेश हैं। सुबह होते ही यहां पर सड़क की पटरियों पर निडर होकर शराब के शौकीन जाम से जाम टकराने लगते हैं।सेल्समैन का कहना है कि मालिक का आदेश है मालिक के आदेश का पालन तो करना ही पड़ेगा।
इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.