जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरा मुकुंद तिराहे के पास बुधवार रात्रि लगभग 8 बजे तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रही कार भी खाई में पलट गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के मरगुपुर गांव निवासी 55 वर्षी जयंत पाल पुत्र रामखेलावन पाल साइकिल से कहीं जा रहे थे की सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद यह कार चालक ने घबराहट में कार को खाई में लेकर पलट गया। कर चालक मौके से कर को छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके कार चालक की तलाश में जुट गई है।