पुलिस स्कूल प्रबंधक की प्रताड़ना से तंग युवक कूदा ट्रेन के सामने, कटी दोनों टांगे

0 67

 

जौनपुर। सिंगरामऊ थाने की पुलिस और एक स्कूल के प्रबंधक के शोषण तंग आकर युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकिना निवासी अंकुश कुमार पुत्र हरी लाल एक स्कूल में ड्राइवरी करता था। आरोप लगाया गया है कि स्कूल के संचालक ने शुक्रवार को अंकुश को कमरे में बंद करने के बाद उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया और पुलिस को सौंप दिया। सिंगरामऊ पुलिस ने उसे दिन भर थाने पर बैठये रखने के बाद शाम को उसे छोड़ दिया। रविवार को स्कूल के प्रबंधक द्वारा उसे पीली नदी के पास बुला रहें थें। जब वह नहीं गया तो फिर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भी भला पीछे क्यों रहती उसने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया। अंकुश का दस लीटर शराब में चालान कर दिया ऐसा अंकुश के परिवार का कथन है। पुलिस और स्कूल के प्रबंधक की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आज शुक्रवार के दिन उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया जिससे उसकी दोनों टांगें ट्रेन से कट गई। परिवार के लोग जानकारी होने पर उसे उठाकर जिला अस्पताल ले आए हैं जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में सिंगरामउ थाने के प्रभारी तरूण कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फर्जी मुकदमें में फसाने की बात गलत है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर कारवाई की है। एक तरफ अभी हाल ही में भ्रष्टाचार का मामला बलिया नरही थाने का चल ही रहा है कि पुलिस पर फिर एक गंभीर आरोप लग गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.