जौनपुर। बक्सा पुलिस ने 18 दिन बाद रात्रि में लूट की घटना करने वाले शातिर लूटेरे को लूट के किमती समान के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना बक्सा पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर लूटेरा व एक सोनार को लूट की जेवरात के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो कि 13 जुलाई को वशिष्ठ नारायण मिश्रा पुत्र स्व रामफेर मिश्रा ग्राम धनियामऊ थाना बक्शा के परिवार के सदस्य रात्रि को ग्राम कोहड़ा थाना मछलीशहर जौनपुर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद इनोवा गाड़ी में बैठकर घर ग्राम धनियामऊ वापस आ रहें थें कि सीहीपुर पुल के नीचे एक मोटर साइकिल से तीन अज्ञात व्यक्ति आए और गाड़ी रूकवाकर असलहा दिखाते हुए डरा धमका कर परिवार के लोगो से सोने की अंगुठी, चेन, व गले के हार को लूट लिया। इस सम्बन्ध में थाना बक्शा पर मामला पंजीकृत कर लूटेरों की तलाश में जुट गई। पुलिस को शुक्रवार के दिन मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना में शामिल धर्मेन्द्र गौड पुत्र राजकुमार गौड निवासी कोटिला बेलवार थाना सुजानगंज लूट के माल बेचने के लिए लखनीपुर रेलवे फाटक पर सुनार से मिलने वाला है। मुखबीर की सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ लखनीपुर रेलवे फाटक पर कुछ देर इंतजार करने के पश्चात दो व्यक्तियों को लेन देन करते हुए पकडने का प्रयास किया गया तो भागने लगे जिसे पुलिस बल की सहायता से पकड लिया गया। व्यक्तियों के जामा तलाशी से कुल दो सोने की चेन, दो लूट की सोने की लॉकेट का व एक तमंचा व जिंदा कारतूस व एक मोटर सायकिल मौके से बरामद हुआ। पुलिस ने लुटेरे धर्मेन्द्र गौड पुत्र राजकुमार गौड से पूछताछ बताया गया कि सोने की वस्तुएं 13 जुलाई की रात्रि में मैने अपने साथियों अतुल गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भुपियामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ, अरबिंद केवट पुत्र नरायन केवट निवासी दोनवा दुवौली थाना पट्टी प्रतपागढ, सुरेन्द्र गौड पुत्र हरीलाल गौड निवासी कोटिला बेलवार थाना सुजानगंज के साथ एक इनोवा वाहन में बैठे व्यक्तियों/औरतों से लूट किया। अतुल गौड हमारे गैंग का मुखिया है। जिसको पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने लूटे हुए माल को पूर्व से परिचित/खरीदार सुनार सुनील सोनी पुत्र रामजी सोनीको खरीदते हुए धर्मेन्द्र गौड को गिरफ्तार कर कारवाई में जुट गई है।