गहना कोठी का लकी ड्रा चार अगस्त को राजमहल में

0 54

 

जौनपुर। पूर्वाचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह चार अगस्त को राजमहल में होना सुनिश्चित हुआ है। पुरस्कार वितरण समारोह में बीते वर्ष 3 अप्रैल 2023 से वितरीत किये गये कूपन का लकी ड्रा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त कूपनों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित कर उपरान्त उपस्थित गणमान्य, पत्रकार बन्धु तमाम ग्राहकों व अतिथियों की उपस्थिति में ही किया जायेगा। इस दौरान बारी-बारी से एक-एक कूपन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा निकालकर ड्रा किया जायेगा, तथा लकी विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 स्कार्पियो एन्, द्वितीय पुरस्कार रॉयल इन्फिल्ड, तृतीय पुरस्कार दो बाईक, चतुर्थ पुरस्कार दो स्कूटी, पांचों पुरस्कार पाँच वाशिंग मशीन, छठवीं पुरस्कार 50 मिक्सर (50 व्यक्तियों के लिये), व सातवाँ पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तियों के लिये) में वितरीत किया जायेगा।

गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता विवके सेठ ‘मोनू ने बताया कि गहना कोठी विगत 78 वर्षों से ग्राहकों के बीच अपना विश्वास बनाने के प्रयास में लगातार सफलता की ओर अग्रसर है, और आगे भी हमारा प्रयास ग्राहकों के अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा। लकी ड्रा का आयोजन गहना कोठी परिवार द्वारा अपने ग्राहकों के साथ दूकान के अलावा अलग से समय व्यतित करने व व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाये रखने के लिये पीछले विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें बीते वर्ष में प्रत्येक 10 हजार रूपये तक के आभूषण की खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता रहा है और समयावधि पूर्ण होने के उपरान्त लकी ड्रॉ समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे हमे गहना कोठी परिवार सहित सभी ग्राहकों के साथ अलग से समय बीताने का अवसर मिलता है। इस बार लकी ड्रा समारोह का आयोजन 04 अगस्त को 2024 को किया जाना है, और अभी तक लकी ड्रॉ वाले कूपन को वितरीत किया जा रहा है जो 03 अगस्त 2024 चलता रहेगा। इस दौरान बचे लोग भी प्रत्येका 10 हजार तक की खरीद कर कूपन प्राप्त कर विशाल समारोह कर हिस्सा बन सकते है। अधिष्ठाता विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने अपने सभी ग्राहकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.