व्यापारियों की समस्याओं का अति शीघ्र होगा समाधान:बब्बू
उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन
अखिलेश सिंह ब्यूरो चीफ
शाहाबाद(हरदोई)। उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन की शाहाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आसिफ खा बब्बू को ज्ञापन देकर नगर की समस्याओं के समाधान की मांग रखी।
रविवार को उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आसिफ खा बब्बू को ज्ञापन सौंपकर मुख्य समस्याओं में घंटाघर से लेकर बेझा चौराहा,मो० चौक बैक आफ इंडिया से लेकर महुआटोला चुंगी तक विद्युत विभाग द्वारा खोदी गई खस्ता हाल सड़क को अति शीघ्र निर्माण करवाने की मांग रखी।इसके साथ ही मो०चौक में बैंक आफ इंडिया के पास एक यूरिनल बॉक्स की स्थापना करवाने और नगर के खराब मार्गो को पुनः निर्माण की बात रखी।चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा बब्बू ने समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अति शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण करवाया जायेगा।
सम्मानित व्यापारियों की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहे है और व्यापारी वर्ग को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा,महामंत्री संदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष नीरज नरूला,उपाध्यक्ष रामू राठौर,मंत्री राजीव सोनी,विशाल गुप्ता,संगठन मंत्री संजय गुप्ता,राजन राठौर,प्रिंस,राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।