गौकशी का 25 हजार इनामिया विनोद कुमार शर्मा गिरफ्तार

दानिश हसन

0 58

 

जौनपुर। दो थानों की पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में गौकशी का 25 हजार का इनामिया नामजद गौत्सकर विनोद कुमार शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है। पैर में गोली लगी। गौतस्कर विनोद कुमार शर्मा के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल व अन्य समान बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष जलालपुर मय पुलिस टीम जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहें थें कि एक मोटरसाइकिल हीरो स्पप्लेण्डर प्लस बिना नंम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहें थें। उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया तो थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो अवैध तमन्चे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिस पर जरिये आरटी सेट थाना व अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया तो केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत मय फोर्स उधर से आ रहें थें कि मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत के तरफ से आते हुऐ फोर्स को देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे। हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गई। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे। जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के पहने हुए बुलेट प्रुफ जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लग गई। कोई उपाय न पाकर प्रभारी निरीक्षक जलालपुर व चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विद्यासागर सिंह ने अपने अपने सरकारी पिस्टल से एक एक राउंड फायर कर दिया। थोडे देर बाद फायर आना बन्द हुआ तो फायर आने वाले दिशा मे धीरे –धीरे बढे तो एक व्यक्ति कराहते हुए बताया की साहब हमको गोली लग गई है। मेरी जान बचा लो। इस पर उसका नाम पता पुछते हुए भागने वाले साथी का नाम भी पुछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष बताया व फरार साथी का नाम रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद बताया। पहने हुए पैन्ट के जेब से एक जिन्दा करातूस 315 बोर व दाहिने हाथ मे एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ व 1120 रुपया नगद व एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुए विनोद कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सीएचसी रेहटी के लिये रवाना किया गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.