जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी में बदमाशों ने मार दी है। टक्कर से पुलिस जवान अमित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उसी दौरान बदमाशों की गाड़ी की चपेट में आने से एक राहगीर की भी मौत हो गई है। पीछा कर रही पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है जबकि बाकि भागने में सफल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी जांच जुट गए हैं।