पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार

0 67

 

जौनपुर। सिकरारा व बक्शा की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे थाना सिकरारा अंतर्गत बेदौली नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेजी से भाग रही थी एक युवक श्रवण पुत्र प्रदीप निवासी जमैथा थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि कुछ बदमाश किस्म के लोग हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी बक्सा व सिकरारा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसको रोकने का प्रयास करने लगी। लेकिन बदमाश पुलिस टीम के गाड़ी को ही हिट करते हुए गाड़ी आगे भागने लगे इसी दौरान एक सिपाही को भी टक्कर मारा जिससें गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अन्य थानों की पुलिस बल के साथ इस गाड़ी की घेराबन्दी की गई और इस गाड़ी को काबू में किया गया लेकिन यह गाड़ी कई लोगों को टकराते हुए जा रही थी जिससे डैमेज हो गई और मौके पर गाड़ी को काबू में करते हुए दो बदमाशो को पकड़ा और उनमें ये एक बदमाश भागने में सफल रहे। फरार की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक बक्शा उदय प्रताप सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को समय करीब 11.44 बजे रात्रि बाद मुठभेड़ वहद ग्राम आनापुर डमरूआ मार्ग पर अपराधी सूरज उर्फ लल्लू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द थाना बक्सा उम्र करीब 22 वर्ष को एक 315 बोर के देशी तमन्चा, 315 बोर के जिन्दा कारतूस, 315 बोर के दो खोखा व एक अदद अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश शुभम यादव पुत्र महन्तू यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना बक्सा अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की गई फायरिंग से एक के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है। जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.