पत्रकारों का आईडी कार्ड देखने वाले अधिकारियों को भी दिखाना होगा अपना आईडी कार्ड – डीएम

डीएम के आदेश से बौखलाए भ्रष्टाचारी अधिकारी, कर्मचारी सहित तथाकथित दलाल पत्रकार

0 1,167

 

तमीर हसन शिबू

जौनपुर बदलापुर तहसीलदार के द्वारा करीब 3 दिन पूर्व कुछ पत्रकारों से उनका आईडी कार्ड मांग कर उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी शिकायत पत्रकारों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड से किया। डीएम ने कहा कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार देश के चौथे स्तंभ होते हैं उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए। साथ ही साथ तथाकथित दलाली करने वाले पत्रकार के ऊपर कारवाई भी की जाए जो अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यह निर्देश दिया कि सभी लोग अपना आईडी कार्ड गले में पहनकर कार्य करें। जिससे क्षेत्र की जनता अपनी शिकायतो को सीधे अधिकारियों के पास लेकर पहुंचे ना कि किसी तथाकथित पत्रकार तथा दलाल के माध्यम से अधिकारियों के पास जाये जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जितना जरूरी पत्रकारों को आईडी कार्ड पहनना है। उतना ही जरूरी सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी है, क्योंकि कुछ भ्रष्ट लोगों के द्वारा सरकारी संस्थानों में दलाली का कार्य करवाया जाता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार अब सभी को आईडी कार्ड पहनना होगा। चाहे वह जितने बड़े अधिकारी या कर्मचारी हो। जिलाधिकारी के इस आदेश से बौखलाए भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित दलालों में मायूसी छा गई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.