जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया में स्थित इमाम बड़ा बड़ाघर में अरबाईन के तीसरे मंगल की मजलिस आयोजित की गई जिसमे सबसे पहले सोजखानी की अंजाम सैय्यद शबाब हैदर व उनके हमनवा ने अपने बेहतरीन लबों लहजे में बयान किया उसके बाद जानब मुन्तज़िर जौनपुरी, शहंशाह जौनपुरी आदि ने मंजुमे नजराने अक़ीदद बयान किया
बाद खत्म पेशखानी मजलिस को खेताब किया आली जनाब मौलाना अतहर अब्बास साहब क़िबला मुम्बई ने अपने मकसूस अंदाज में कर्बला में 72 शहीदों की शहादत पर विस्तार से रौशनी डाली और मसाएब जनाबे ज़ैनब और छ माह के जानबे अली असगर पर बयान किया बाद ख़त्म मजलिस जौनपुर की मशहूर मारूफ अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड तड़ताला ने नौहा मातम किया उसके बाद जाकिरे शामें गरीबा मौलवी बेलाल हसनैन ने सलाम पढ़ाया
बानिये मजलिस सैफ इलेक्टनिक के प्रोपराइटर अज़ादार हुसैन और बेरादरान ने आये हुए तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया!
इसी क्रम में अरबाईन के चौथे मंगल की मजलिस 13 जुलाई 2024 यानि इस्लामिक माह के अनुसार सात सफर को सब में 8:00 बजे मुनाकीद की गई जिसकी जाकरी मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी साहब करेंगे और अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुआ नौहा मातम करेंगी!
बनिए मजलिस जनाब जमाल हसनैन नसीम व बेलाल हसनैन और बेरादरान व अज़ीजो अकरीब ने मजलिस में तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!