63 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर शाहिद हाशमी ने काशी विश्वनाथ पर चढाया जल

0 75

 

जौनपुर। केराकत 27 वर्षीय शाहिद हाशमी ने 63 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। ऐसा करके शाहिद ने न सिर्फ भगवान शिव के प्रति श्रद्धा दिखाई बल्कि गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की।

जिले के केराकत क्षेत्र निवासी शाहिद हाशमी के भीतर भी भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा जगी और वे कांवड़ यात्रा में शामिल हुआ। शाहिद ने बताया कि उन्होंने जिले के राजेपुर त्रिमुहानी यानी सई-गोमती के संगम तट से जल लिया और कांवड़ यात्रा में पूरे 63 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर काशी विश्वनाथ को जल चढ़ाया। केराकत ब्लॉक के ग्राम सभा टंडवा निवासी शाहिद हाशमी ‘बुद्धु’ ने अपने साथी छोटू माली, विनीत सिंह, आशीष माली, सीरी सरोज, मनोज माली और कुमार के साथ कांवड़ यात्रा करके मिसाल कायम की। शाहिद राजमिस्त्री है। उसने बताया कि इच्छा काफी दिनों से थी कि भूतभावन भगवान भोलेनाथ की कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जल अर्पित करें। लेकिन कभी शारीरिक तो कभी आर्थिक समस्या रोक लेती थी। इस बार बाबा की कृपा हुई तो उन्होंने जल चढ़ाया और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.