लॉकअप की तरफ ले जाते समय मुल्जिम फरार

दानिश हसन

0 129

 

 

जौनपुर। शुक्रवार को न्यायालय परिसर में पेशी से लॉकअप की तरफ ले जाते समय मुल्जिम फरार होने की सूचना मिली है। पुलिस जानकारी के अनुसार महराष्ट्र शोलापुर पाटिल बस्ती निवासी मुल्जिम जय प्रकाश बै​कवट पुत्र श्री प्रकाश बै​कवट थाना जीआरपी पर पंजकृत संख्या 6/21 का मुल्जिम है। जिसे पेशी के बाद लॉकअप की तरफ ले जाया जा रहा था कि मुल्जिम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने बताया कि मुल्जिम को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही फरार मुल्जिम पकड़ लिया जाएगा। मुल्जिम के फरार होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। ये सपा नेता बाला लखन्दर यादव हत्याकांड का आरोपी है जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.