जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र इटौरी बाजार के पास आकाशी बिजली गिरने से भैंस चरा रहे युवक की मौत हो गई। खबर पाकर उसे देखने आ रही रिश्तेदार महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। इटौरी गांव में स्थित अपने बुआ के घर आए बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र लालचंद 22 वर्ष अपनी बुआ के घर पर रहा करता था। गुरुवार के दिन लगभग 6 बजे भैंस चरा रहा था उसी समय पानी बरस रहा था। छाता लेकर बैठा युवक मोबाइल चला रहा था उसी समय आकाशी बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। उसे देखने के लिए आ रही इंद्रावती देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी लालमनि निवासी कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार की बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई। दो बाइकों की भिड़ंत में इंद्रावती बाइक से सड़क पर गिर पड़ी जिसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिससे उसके शरीर के परक्चछे उड़ गएं। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।