12 अगस्त को बाधित रहेगी विधुत आपूर्ती 

0 316

 

तामीर हसन शीबू

जौनपुर 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह पर वी सी बी पैनल को बदलने का कार्य किया जाएगा। जिससे संबंधित क्षेत्र ,सिपाह चाचकपुर बल्लोच टोला रासमंडल वाजिदपुर उत्तरी मचरहट्टा ख्वाजादोस्त भवराजीपुर एवम नमामि गंगे, पचहटिया क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है। कि इस बीच कटौती में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। जिसकी जानकारी अधिशाषी अभियंता यादवेंद्र सिंह एव सहायक अभियंता रोशन जमील द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.