तामीर हसन शीबू
कमेटी ने एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एएसपी तथा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, तैयारी शुरू।
जौनपुर। इस्लाम की चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जायेगा। इस सिलसिले में 14 अगस्त बुधवार को चेहलुम कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल सय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी(एडवोकेट) के नेतृत्तव में एडीएम (वि०रा०) से उनके कार्यालय में मिला और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं की मांग का ज्ञापन सौंपा। डीएम रवींद्र कुमार मांदड महोदय के निर्देश पर एडीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट व एएसपी महोदय भी मौजद थे ।इन्ही अधिकारियों को चेहलुम को सकुशल संपंन कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।एडीएम प्रशासन ने तत्काल संबंधित विभागों को आदेश जारी कर सभी कार्यो को सही करवाने का निर्देश दिया है खास तौर पर आवागमन, सड़क, विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। एएसपी महोदय ने जल्दी मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है गौरतलब है कि शिराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम पूरी दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है। इस्लामिक माह सफर के 18 तारीख को नगर के इस्लाम चौक पर ताजिया रखा जाता है जिसका दर्शन करने के लिए हिन्दुस्तान के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। पूरी रात शब्बेदारी में शहर की सभी अंजुमने नौहा व मातम कर नजराने अकीदत पेश करती हैं। 19 सफर को दोपहर एक बजे मजलिस के बाद जुलूस अपने कदीम रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़े पहुंचता है जहां ताजिये को दफन किया जाता है। इस बार के चेहलुम की तैयारी में पूरी कमेटी अभी से जुटी हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी (एडवोकेट) सैय्यद लाडले हसन जैदी(कार्यवाहक मुतवल्ली) , अफ़सर हुसैन, सय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अली रज़ा हुमायूं (एडवोकेट) , पत्रकार आरिफ़ हुसैनी, पत्रकार तामीर हसन शीबू, सैय्यद मीसम अली ज़ैदी, सैय्यद अली ज़ैदी गुड्डू, सै.ज़मीर हसन ज़ैदी,सै.शानदार ज़ैदी, सैय्यद कलीम अब्बास ज़ैदी सैय्यद क़ायम रज़ा ज़ैदी, सैय्यद इंतेज़ार मेंहदी ज़ैदी(रूमी) ,सैय्यद अबु तालिब ज़ैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।