जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के ढांढवारा कला गांव में बुधवार की शाम खेत में तेंदुआ दिखने से गांव भर में दहशत का महौल बना हुआ है। बुधवार की शाम करीब 5 बजे गांव के लोगों ने खेत में तेंदुए को देखते ही वहां से कुछ दूर होके विडियों बनाने लगें उसके बाद लोगों ने सुरक्षा के लिए अपने बच्चों व गांव के सभी लोगों को सावधान कर दिया। इस समय गांव भर में लोग अपने अपने बच्चों को घर में रहने की नसीहत देते हुए तेंदुआ मिलने की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी। गुरूवार के दिन पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है। वन विभाग के अधिकारी कटिहार ने गांव के लोगों द्वारा बताए गए स्थान पर जाल बिछाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ अब भी पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी से पूछताछ में उन्होंने बताया कि विडियों देखने से एैसा प्रतीत होता है कि विडियों में कोई बिल्ली घूमती नजर आ रही है। लेकिन फिर भी लोगों के भय को दूर करने के लिए देखे गए स्थान पर जाल बिछाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।