जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी के पास टेंपो की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी राधे श्याम गौतम 50 वर्ष पुत्र मंगरु गौतम गुरुवार रात्रि लगभग 10:00 बजे पैदल ही सड़क की पटरी से अपने घर जा रहे थे। उसी समय विपरित दिशा से आ रहे टैम्पो ने जोरदार टक्कर मार जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को आसपास के लोगों ने उठाकर उसकी पहचान किया और घर पर सूचना दिया। परिवार के लोगों द्वारा उसे बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां उसकी बिगड़ी हालत देखकर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जब उसे जिला अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर महाराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई टेंपो को चालक सहित पकड़ लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।