जौनपुर। बरसठी विकास खंड क्षेत्र के जमुनीपुर (मंगरमू) गांव की बनवासी बस्ती में डायरिया उल्टी दस्त से एक साथ तीन लोग बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर स्वास्थ विभाग की टीम एंबुलेंस से मौके पर पहुंच कर तीन लोगो को स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वही अन्य बस्ती वालो को डायरिया से बचाव के लिए क्लोरिन की गोली 20 लीटर पानी में डालकर पीने के साथ ओआर एस व जिंक पीने के लिए दिया गया। बीमार होने वालो में 8 वर्षीय कंचन, 40 वर्षीय सुमन, 25 वर्षीय उर्मिला को उल्टी दस्त शुरू हुआ था। गांव की आशा संगिनी सीता गुप्ता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में इसकी सूचना दी स्वास्थ टीम मौके पर पहुंच कर बस्ती के अन्य लोगो को भी बचाव के लिए दवा वितरण किया। स्वास्थ अधिक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने बताया है की तीन लोग बीमार हुए है अब उनकी स्थिति सामान्य है बीमार होने का कारण उन लोगो ने मांस खाया था जिसकी वजह से डायरिया हुआ तीनो अलग परिवार के होने के कारण अनुमान लगाया गया की बस्ती के और लोगो को डायरिया न हो उनके बचाव के लिए उन्हें दवा दिया गया ताकि बीमारी से बच सके स्वास्थ टीम बस्ती में दवा का छिड़काव भी कर रही है।