जिले में विभिन्न संस्थानों द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह
मठ ,मदरसा सहित सामाजिक संगठनों ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिले में विभिन्न संस्थानों द्वारा कार्यक्रम किये गए!
जौनपुर ज़िलें में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले भर में विभिन्न संगठनो व सामाजिक संस्थाओं ने जोश और जज्बे के साथ लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई सामाजिक संस्था अशियम जनकल्याण फाउंडेशन ने अहमद खा मंडी में वरिष्ठ नागरिक, रिटायर्ड रेशम उद्योग अधिकारी नेयाज खान के द्वारा झंडा रोहण करवाया,इस मौके पर सुनील सिंह ,आले खान,अतुल श्रीवास्तव,रियाजुल,मुशर्रफ हुसैन रजा,सत्यप्रकाश उपाध्याय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।जौनपुर नगर क्षेत्र स्थित मदरसा दारूल इरफान, बोदकरपुर, जौनपुर में “स्वतंत्रता दिवस” धूम-धाम से मनाया गया।
झंडारोहण मदरसा दारूल इरफान के प्रधानाचार्य मौलाना मुर्तजा हसन मदनी ने किया, राष्ट्रगान के पश्चात मदरसा के शिक्षकों द्वारा अपनी अपनी बात कही गई। साथ ही स्वतंत्रता दिलाने में शहीद होने वाले वीर सेनानियों को याद किया गया।
कार्यक्रम में मदरसा के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नात, गजल आदि से लोगों को मंत्रमुग्ध किया,वही मदरसा जामिया तुश शैख अस अद अल मदनी तकिया तारापुर में मौलाना वसीम शेरवानी ने लोगो में अपनी तकरीर द्वारा देश के प्रति वफा और मोहब्बत पैदा करने की बात कही,पुरानी बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल में मास्टर कलीम सिद्दीक़ी की निगरानी में झंडा रोहण हुआ ,मियांपुर की मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा अरबिया कादरिया के प्रांगण में जश्न के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण मौलाना अलकमा ने किया मदरसे के तमाम बच्चों ने देश भक्ति के नगमे सुनाएं सभी ने अपने वक्तव्य में शहीदों को याद किया और उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए बलिदान को बच्चों को बताया,बख्तियार आलम ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
शीतला विद्या मंदिर चौकियां धाम स्थित स्कूल में अतिथि के रूप में शीतला महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विद्याधर त्रिपाठी और डॉ कृतिका त्रिपाठी ने झंडा फहराया और बच्चों में मिठाई बांटी, बच्चों ने बड़ी ही खुशी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और नाच गाने के साथ समारोह सम्पन्न हुआ
वही फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा स्कूल में हुए कार्यक्रम में कक्षा 6 की होनहार छात्रा पीहू खरे के द्वारा बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक अरविंद सिंह ने स्कूल में आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रतिभाशाली छात्रा पीहू खरे के बेहतरीन नृत्य परफार्मेंस के लिए स्कूल द्वारा सम्मानित भी किया गया।वही शाहगंज के तालिमाबाद स्थित फरीदुल हक़ डिग्री कॉलेज में प्राचार्य तबरेज आलम ने झंडा फहराया और छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में बताया की हर एक व्यक्ति देश के लिए कलाम बने,वही सर सैय्यद अहमद खां इंटर कालेज में भी प्रिंसिपल शाहिद नईम की निगरानी में बहुत सारे देश भक्ति जाग्रत करने वाले कार्यक्रम आयोजित हुए वही शहर के राज हवेली पर गहना कोठी के अधिष्ठता विनीत सेठ,मोनू सेठ और उनके समस्त कर्मचारियों ने एक स्वर ने राष्ट्र गान गा कर एक कृतिमान स्थापित किया इससे पहले राजमहल में झंडा फहराया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही आशीर्वाद हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहे पर डॉक्टर विनोद कनौजिया ने झंडा फहराया इस मौके पर अजहर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बक्शा के हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपुर में स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुशील मिश्रा व किन्नर समाज से काजल सिंह समाज सेवी ने तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया डीसीएफ चेयर मैन धनंजय सिंह ,रामसूरत मौर्या पूर्व अध्यक्ष भाजपा विनित शुक्ला ,शासकीय अधिवक्ता, बड़ौदा यूपी बैंक मैनेजर आलोक तनुझा, स्वामी श्याम जी महाराज ,राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद सनातन सेना संदीप पाण्डेय,ओम सिंह,डॉ साधना मौर्या, समाजसेवी शिवांगी यादव ,पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,पत्रकार रियाजुल हक आदि मौजूद रहे।
इस प्रकार जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम दिन भर आयोजित होते रहे।