स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

विकास अग्रहरि ब्यूरो चीफ

0 46

मीरजापुर। 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस के अवसर पर मदरसा अलह फलाह निसवा कालेज तकिया अहरौरा में प्रबंधक मकबूल आलम के अध्यक्षता में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही बच्चों ने देशभक्ति गीत और नजमें प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि मौलाना ओवैस आलम ने देश की आजादी में मुस्लिमों का क्या योगदान था। इस विषय पर सरल भाषा के तकरीर पेश किया। इस दौरान मदरसे में सभी बच्चों और अतिथियों को जलपान वितरण कर कार्यक्रम को समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.