जौनपुर। नगर कोतवाली थाना लाइन बाजार क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के पास मौजूद एक कोचिंग सेंटर के पास शनिवार की देर रात एक चार पहिया वाहन पुलिया के नीचे गिर गई है। मालूम हो कि शनिवार की देर करीब 12 बजे के आसपास मिर्जापुर की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर लक्ष्य कोचिंग सेंटर के पास स्थ्ति 25 फुट खाई में गिर गई। आसपास के लोग शराब पीने के कारण कार खाई में पलटने की बात कर रहें थें जबकि एैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इस घटना में चालक समेत दो लोगों के घायल होने की सुचना पाते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शहरी इलाके से लेकर ग्रामिण इलाकों में बरसात के पहले सिवीर लाइन के लिए खोदकर छोड़े गए गडढे से लोग पहले ही परेशान थें अब बारिश होते ही सड़के धस गई है जिससे आय दिन कही ई रिक्शा पलट जाता तो कही कोई दो पहिया वाहन के पलटते हुए देखा जाता है। जिले के शहरी इलाके में सबसे ज्यादा व्यस्त सड़को की हालत बिगड़ती चली जा रही है। जैसे कि रूहट्टा से लेकर बदलापुर पड़ाव को जाने वाली रोड की हालत इस प्रकार है कि वहां गडढे ही गडढे देखने को मिलेंगे। कुछ दिन पूर्व में बारिश के दौरान रूहट्टा रोड पर स्थ्ति मंदिर के पास वाली सड़क पर एक ट्रैक्टर की पहिया जा धसी थी जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।