अस्पताल के पास खड़ी वाहन बना जाम का कारण

0 100

 

जौनपुर। शहरी इलाके के नईगंज और पॉलिटेक्निक के बीच सड़क किनारे मौजूद दो अस्पतालों के अंदर आने जाने के लिए खड़ी की जा रही वाहनों के कारण अक्सर राहगीरों से लेकर बड़े वाहनों को जाम झेलना पड़ रहा है। मालूम ​हो कि इलाके में दो सबसे बड़े और मंहगें अस्पताल में लोग दूर दराज से अपना मरीज लेकर इलाज के लिए आते रहते हैं आने जाने वाले लोग अपनी बाइक से लेकर चार पहिया वाहन रोड के किनारे इस ढंग से खड़ी कर देते हैं कि पॉलिटेक्निक चौराहे और लखनऊ से लेकर कई अन्य जनपदों के लिए आने जाने वाले छोटे से लेकर बड़े वाहन का गुजरना मुश्किल खड़ा कर देता है। आरोप है कि दोनों अस्पताल में आए मरीजों से अच्छी खासी लूट करते हैं। शनिवार को करीब एक महीने से घायल महिला की अस्पताल में मौत हो चुकी है। बताया गया है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव निवासी रमेश यादव की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी लगभग एक महीने पूर्व बाइक के पीछे बैठकर जा रही थी। उसी समय पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल होने के तुरंत बाद उसे मोहल्ला नईगंज में स्थित शेखर क्रांति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घायल महिला का उपचार इस अस्पताल में एक महीने तक चला। जिसके बाद शनिवार को तड़के मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.