एक थी मौमिता एक थी अंकिता

0 200

 

कोलकाता में महिला डॉक्टर मौमिता की गैंगरेप के बाद हत्या से देश भर में आक्रोश व्याप्त है। इस कांड को लेकर देश के हर जगहों पर कैंडल निकाल कर महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग की जा रही है। इसी बीच पश्चीम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद ही लोगों के साथ खड़ी होकर दरिंदे को फांसी दिलाने की मांग पर अड़ी हुई हैं। दूसरी तरफ लोगों को उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड भी याद आ गया जहां अंकिता भंडारी नामक एक लड़की से बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य ने उसके साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी। मौमिता की तरह लोगों ने अंकिता भंडारी के हत्यारे पुलकित आर्य और उसमें शामिल नेताओं को सजा दिलाने की मांग की थी जबकि एैसा कुछ भी नहीं हुआ। हालाकि कोलकाता रेप कांड पर वो नेता भी ममता से इस्तिफा देने की मांग कर रहें जो अंकिता भंडारी की हत्या पर बिल्कुल खामोश थें। उस बीच अंकिता की मां ने हत्या में शामिल नेतओं को बचाने का आरोप भी लगाया था। कोलकाता रेपकांड को लेकर चर्चा है कि एक तरफ सीएम ने अंकिता भंडारी की हत्या में शामिल नेताओं और नेता के बेटे पुलकित आर्य को फांसी दिलवाने के लिए बोलना तो दूर रैली निकाले लोगों के साथ आकर ममता की तरह अंकिता भंडारी के हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग नहीं की। दोनों की मौत काफी दर्दनाक तरीके से हुई है जिसके बारे में सोचकर लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.