विधायक ले अथक प्रयासों से अहरौरा व मड़िहान बस स्टैण्ड बनेगा पी०पी०पी० मॉडल पर होगा विकसित

अहरौरा बस स्टैण्ड कई सालों से जर्जर के रूप पड़ा हुआ है

0 109

मीरजापुर। रमाशंकर सिंह पटेल (मड़िहान विधायक) ने मड़िहान व अहरौरा क्षेत्र के जर्जर बस स्टैण्ड को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित करने के के लिये प्रधान प्रबंधक (पी.पी.पी.) परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ को पत्रक।
डी०एस० शाक्य प्रधान प्रबंधक (पीएण्डआईडी) ने पत्रक के माध्यम से बताया कि रमाशंकर सिंह पटेल विधायक 399- मड़िहान, मीरजापुर के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, उत्तर प्रदेश को संबोधित पत्रांक-129 दिनांक 27 जुलाई 2024 जो परिवहन मंत्री कार्यालय से पत्र सं. 656 लखनऊ दिनांक 29 जुलाई के माध्यम से प्राप्त हुआ हैं, का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें. जिसके द्वारा विधान सभा क्षेत्र मड़िहान मीरजापुर के अंर्तगत परिवहन निगम के बस स्टेशन मड़िहान एवं अहरौरा को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित कराए जाने का अनुरोध किया गया हैं। पत्र पर परिवहन मंत्री द्वारा जनहित में पी.पी.पी.-मॉडल पर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.