जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊँचगॉव निवासी तांत्रिक हत्याकांड में 12 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। यह तांत्रिक हत्याकांड जिले का बहुचर्चित हत्याकांड माना जाता है। इस मामले में जनपद की न्यायलय ने धीरेंद्र सिंह समेत सभी 12 आरोपियों को मंगलवार के दिन दोषी करार दिया है। मालूम हो कि 2012 में तांत्रिक को पुलिस की वर्दी में घर जाकर बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया था जिसके बाद इस हत्याकांड की प्रदेश भर में चर्चा हुई थी। इस हत्याकांड में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के तांत्रिक रमेश चंद तिवारी करीबी बताए गए थें। मामलू हो कि तत्कालीन प्रदेश सरकार के आध्यात्मिक गुरू तांत्रिक एवं ज्योतिषाचार्य रमेश चन्द्र तिवारी की निर्मम हत्या 15 नवम्बर 2012 को उनके पैतृक आवास सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित ऊंचगांव में उस समय की गई थी। जब वे अपने लोगों के साथ दरवाजे पर बैठकर धर्म एवं कुशल क्षेम की चर्चा कर रहें थें कि उसी समय पुलिस की वर्दी पहनकर दरवाजे पर पहुंचे बाइक सवार दो पेशेवर शूटर शेरू सिंह और विपुल सिंह ने नमो नमः करने के उपरांत उन्हे लक्ष्य बनाकर कारबाइन से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर बचाव के लिए दौड़कर आये उनके भाई राजेश तिवारी को भी शूटरों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।