गहना कोठी परिवार ने किया विशाल भण्डारा का आयोजन

0 291

जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा स्थित गहना कोठी भगेलूराम रामजी सेठ ने सावन माह में रविवार को 18वां वार्षिक विशाल भण्डारा का आयोजन किया। भंडारा में देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने भंडारा का शुभारंभ करते हुए कहा कि सावन माह में मेरे फर्म की शुरूआत हुई थी। भगवान शिव की कृपा से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती चली आ रही हैं। इसी उद्देश्य से यह भंडारा 18 वर्षों से होता चला आ रहा है और आगे भी इश्वर की कृपा से चलता रहेगा। अधिष्ठाता विनीत सेठ ने कहा कि शिव ही कलयुग में ऐसे देवता हैं। जो भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। शिव व सदगुरू में कोई अंतर नहीं हैं। सदगुरू ही शिव हैं। जिसमें समाज का कल्याण करने की क्षमता है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से मानव में सद्भाव पैदा होता है। इससे पूर्व में शनिवार को अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया जिसका रविवार को हवन पूजन व विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में हर—हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। भंडारे में आए हुए भी लोगों का स्वागत विशाल सेठ, विपिन सेठ ने किया। आभार विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर हर्षित सेठ, आयुष सेठ, उज्जवल सेठ, गाना कुटी परिवार के सभी सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.