जौनपुर! नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इमाम बारगाह शेख इस्लाम मरहुम (इस्लाम चौक ) बाज़ार बुआ पान दरीबा रोड जौनपुर में मजलिसे बरसी मरहूम सैय्यद शामसीर हसन ज़ैदी इब्ने मरहूम सैय्यद तौकीर हसन ज़ैदी का आयोजन आज सुबह 10 बजे 22 अगस्त 2024 को किया गया है जिसमे सबसे पहले सोज़ख्वानी को अंजाम देंगे शेख़ रबी हसन व उनके हमनवा अपने मकसूस अंदाज में करेगे उसके फ़ौरन बाद पेशख़्वानी होंगी जिसको तनवीर जौनपुरी और एहतेशाम जौनपुरी अपने अपने अंदाज में मंजुमे नजराने अक़ीदत पेश करेगे उसके बाद मजलिस को खि़ताब फरमाएंगे आली जनाब मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब क़िबला जम्मू-कश्मीरी बाद खत्म मजलिस अ़जुमन असग़रिया पुरानी बाजार नौहा वा मातम करेगी।
बनिए मजलिस राजू इलेक्ट्रिनिक ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की हैं!