यूपी के आगरा में बीते कुछ दिनों पहले एक दलित युवती से भाजपा नेता के मैरेज होम में रेप जैसी घटना को अंजाम दिया है। इस रेपकांड को लेकर किशोरी के समर्थन में निकली महिलाओं ने कहा कि वह मेरी ही नहीं समाज की भी बेटी है। आरोप है कि बीजेपी नेता प्रेमचंद्र और उसके ड्राइवर किशोरी को अगवा कर अपने मैरेज होम पर ले आए जिसके बाद परिजनों को जब सूचना मिली तो वह ढूंढने मैरेज होम गए लेकिन उन्होंने किसी के न होने की बात बोलकर उन्हें वहां से भगा दिया। दरिंदगी की हद तो तब पार हुई जब रात भर रेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद किशोरी को जिंदा दफन करने की तैय्यारी में जुट गए। दोबारा परिजनों का दिल नहीं माना तो एक बार फिर वो लोग भाजपा नेता के मैरेज होम में जाते हैं। जैसे ही परिजन पहुंचते है तो देखते हैं उनकी बच्ची को दफनाने की तैय्यारी चल रही थी। परिजनों के आने की आहट से दरिेंदे वहां से फरार हो गए। इस रेपकांड को लेकर महिलाओं का गुस्सा इस लिए फूटा क्योंकि बीजेपी नेताओं पर बुल्डोजर जैसी कोई कारवाई नहीं हुई।