नगर के खालिसपुर में हार-जीत का दांव:हाथ में ताश की गड्डी, खुलेआम जुआ का खेल; दबंगई इतनी कि कोई बोल नहीं पाता

0 566

तामीर हसन शीबू

जौनपुर दीपावली का त्योहार नजदीक आते देख जुए के अड्डें अब तैयार होने लगे है। नगर के खालिसपुर सहित जनपद के करीब आधा दर्जन स्थानों पर पारंपरिक रूप से चलने वाले जुएं के अड्डो पर इसको लेकर काफी बड़ा कारोबार होता है। जुए के लिए बदनाम हो चुके इलाकों से परहेज करते हुए कारोबारी अबकी नई जगहों का चुनाव किए हैं, जिससे बेरोकटोक यह धंधा संचालित कर सकें। ऐसे में इस दीवाली पर ताश के पत्तों पर बिछने वाली बिसात की पूरी तैयारी हो चुकी है नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला खालिसपुर में शाम होते ही हार-जीत का दांव:हाथ में ताश की गड्डी, खुलेआम जुआ का खेल; दबंगई इतनी कि कोई बोल नहीं पाता सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला खालिसपुर में एक व्यक्ति के मकान पर शाम होते ही हार-जीत का दांव लगना शुरु हो जाता है। लोग यहां रोजाना जुआ खेलते हैं। इलाके में अराजकता फैलाते हैं, लेकिन जुआ खेलाने वाले की दबंगई इतनी है की कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। और हो भी क्यों न जब दिन में 500 रू का भोंपू खरीदकर अपने आपको पत्रकार कहलवाना और शाम में जुआ खेलवाना पेशा बन गया हो प्रतिचदर्शियो का कथन है कि एक युवक जो अपने आपको पत्रकार कहता फिरता है और उस युवक का दबदबा इतना है कि क्षेत्रवासी जब जुआ खेलाने का विरोध करते हैं तो अपनी ऊंची पहुंच बताकर लोगो को डरा धमकाकर शांत करा देता है

पैसे के लिए होता है विवाद

आसपास के लोगों का आरोप है कि यहां आने वाले लोग घर के सामने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर चले जाते हैं। विरोध करने पर मारपीट भी हमेशा होती रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.