जानिए सांसद जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा ने क्या कहा -विकास हमारी प्राथमिकता है,सत्ता के दबाव में मेरे उपर आचार संहिता का हुआ मुकदमा दर्ज हुआ
जौनपुर। सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा जौनपुर लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से जन सम्पर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे जनता से किए थे हमारा प्रयास है कि उन सभी कार्यो को कराते हुए जनता को लाभ पहुंचाने का काम करें इस दिशा में लगातार जौनपुर के उच्च अधिकारियों से मेरी वार्ता चल भी रही है। जिला प्रशासन ने गलत तरीके से किसी के दबाव में हमारे उपर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि 2014 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बतौर मुख्य मंत्री जौनपुर के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी ताकि जौनपुर सहित आसपास जिलो के मरीजो को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके और पूर्वांचल के युवा मेडिकल की अच्छी डिग्री प्राप्त कर अपने जीविकोपार्जन को आसानी से संचालित कर सके। लेकिन खेद है कि सपा की सरकार हटते ही वर्तमान सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज के साथ भेदभाव किया।
उनके खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नही करायी गयी। यह भेद भाव सरकार के दबाव में जौनपुर प्रशासन ने किया और पुलिस अधीक्षक ने दबाव देकर चार्ज सीट भी कोर्ट में भेज दिया नोटिस मिलने पर कोर्ट में हाजिर होकर जमानत याचिका दाखिल किया न्यायाधीश ने 20 हजार के मुचलके पर जमानत दे दिया है। हमने कोई अपराध नहीं किया फिर भी प्रशासन ने अभियुक्त बना डाला है। अब जनता ही न्याय करेगी और इसका जबाव देगी।