जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक कॉनवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य ने अज्ञात लोगों पर स्कूल की वेबसाइट हैक कर अश्लील विडियो अपलोड करने का आरोप लगाया है। प्रधानाचार्य का आरोप है कि पीछले चार पांच दिनों से स्कूल के बच्चों के घर वाले वेबसाइट पर अश्लील विडियों और मैसेज आने की शिकायत कर रहें थें। इस बात की सूचना जब प्रधानाचार्य को मिली तो उन्होंने कोतवाली पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिल्हाल अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आंखिर एैसा गलत काम करने वाले लोग कौन हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।