जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में स्थित हाईवे पर डीसीएम ने डीसीएम को मारी टक्कर एक की मौत हो गई। कानपुर जनपद के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजेश कुमार मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा अपनी डीसीएम से माल लादकर जा रहें थें। महिमापुर के पास जब पहुंचे तो उन्हें लघु शंका मालूम हुई तो वह अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर लघुशंका कर वापस आ रहें थें। इस समय पीछे से आ रही एक डीसीएम ने ठोक दिया। यह दुर्घटना शनिवार तड़के लगभग 6:00 बजे की है। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली खाने के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। घायल राजेश मिश्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना करने वाली दूसरे डीसीएम को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।