Dhirendra Raghav
जौनपुर। बीते कुछ महीनों पहले आगरा में मौलवी बनकर एक समुदाय को अयोध्या से जुड़े मामले को लेकर धीरेंद्र राघव नामक एक उपद्रवी ने मौलवी बनकर गाली गलौज देकर महौल खराब करने की कोशिश की। धीरेंद्र राघव अपने यूटूयुब चैनल पर रोजाना कुछ न कुछ गलत शब्दों में बोलकर लोगों को गुमराह करता रहता था जिसे शिकायत के बाद पुलिस ने पकड़ा तो उसके आधार कार्ड के माध्यम से उसका नाम धीरेंद्र राघव मालूम पड़ा। एक मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र का आया है। जहां थाना रामपुर पुलिस टीम ने साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
मालूम हो कि उप निरीक्षक राजकुमार भारद्वाज मय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर बाजार में साधु का भेष बनाकर लोगों से ठगी करने वाले इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान निवासी नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ और नसीम पुत्र झीन्नू निवासी तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जौनपुर दोनों खड़े हैं। मुखबीर की सूचना पर भरोसा कर पहुंची पुलिस ने रामपुर बाजार से दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है।