दानिश इकबाल को बनाया गया मरकज़ी सीरत कमेटी सोशल मीडिया प्रभारी

0 554

 

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी की नयी कार्यकारिणी का गठन करके रविवार को इसकी घोषणा भी कर दी गयी। नगर के ख़्वाजगी टोला में स्थित कैम्प कार्यालय में हुई घोषणा के अनुसार अध्यक्ष- सद्दाम हुसैन,उपाध्यक्ष- शोएब फ़ारूक़, मेराज खान,अबुज़र शेख़,ताजुद्दीन शोबी,शकील माज़ राईनी,सरफ़राज़ अंसारी,सद्दाम हुसैन,फ़िरोज़ अहमद पप्पू,शोएब पठान,लाल मोहम्मद मंसूरी,महासचिव- अकरम मंसूरी,कंवीनर- जावेद अज़ीम,सह कंवीनर- शाहनवाज़ खान,खजांची- डॉ अर्शी नवाज़ खान,ऑडिटर- शकील मुमताज़,मीडिया इंचार्ज- अजवद क़ासमी,प्रवक्ता- अज़मत अली खान,सोशल मीडिया इंचार्ज- दानिश इक़बाल,सेक्रेटरी- मोहम्मद अली,नेसार इलाही,समद खान,सलमान मालिक,अब्दुल क़ादिर, अमजद शेख़,फैसल मंसूरी,अज़ीज़ फरीदी,अबुलखैर,ज़ीशान राईन,मोहम्मद अल्तमश,तौकीर अफ़ज़ाल खान,आज़म अंसारी,जॉइंट सेक्रेट्री- मोहम्मद ताहिर,नदीम राईन,राजा नवाब,अबुज़र खान,मोहम्मद सैफ़,मोहम्मद अर्शी,मोहम्मद साद खान,आमिर क़ुरैशी,मोहम्मद साद,इसराइल अहमद,निगरान ए जुलूस- लाल मोहम्मद राईनी,कमालुद्दीन अंसारी,सैय्यद फ़रोग़,नूरुद्दीन मंसूरी,अमीरुल्लाह राईन,इम्तेयाज़ अहमद रज्जू,शोएब अहमद,चाँद अटाला,शाहिद क़मर,कानूनी सलाहकार- नियाज़ ताहिर शेखू,फ़ैज़ अंसारी,नासिर सिद्दीकी,रियाज़ अहमद हैं।

तत्पश्चात् संरक्षक मण्डल सहित उपस्थित अन्य लोगों ने नयी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही कहा कि आप लोगों के नेतृत्व में शिराज़ ए हिन्द जौनपुर का ऐतेहासिक आगामी ईद मिलादुन्नदबी स.अ.व एवं जुलूस ए मदहे सहाबा का पर्व पूरे परम्परागत ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.