जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रुपए से अधिक बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार रात लगभग 10:30 शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडेय, चौकी प्रभारी राज कॉलेज रामप्रकाश यादव सहयोगी जवानों के साथ गस्त कर रहे थें कि उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि राज कॉलेज के मैदान में कुछ लोग मोबाइल के टार्च की रोशनी में हार जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहें हैं। पुलिस टीम ने जुआ खेल रहें लोगों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए जुआ खेलने वालों के पास से पुलिस ने फंड पर एक लाख दस हजार रुपए बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित जायसवाल पुत्र आमिर जायसवाल निवासीबेगमगंज, अच्छे लाल निषाद पुत्र हरिवंश निषाद निवासी धर्मापुर, मोहम्मद इरफान उल पुत्र करीमुल रहमान मुफ्ती मोहल्ला, विजय सोनकर पुत्र मूलचंद सोनकर निवासी सुखपुर नंदलाल प्रजापति पुत्र छोटेलाल निवासी दाउदपुर थाना जाफराबाद, सोनू सोनकर पुत्र बद्री सोनकर बेगमगंज मनीष सोनकर पुत्र वासुदेव सोनकर सुभाष यादव पुत्र राजबली कलीचाबाद थाना लाइन बाजार, अंबुज कुमार पुत्र अमर बहादुर यादव ग्राम कुहनियां थाना सरायख्वाजा मनीष सिंह पुत्र अतेंद्र सिंह ग्राम शेरवा थाना सिकरारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नगदी रुपए के अलावा पांच मोटरसाइकिल आठ मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।