बड़े सर्राफा कारोबारी के परिवार का मामला पहुंचा थाने, महिलाओं समेत 9 पर एफआईआर दर्ज

0 74

 

जौनपुर। जिले के एक बड़े सर्राफा कारोबारी का घरेलू मामला अब थाने पहुंच चुका है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के तहरीर पर दूसरे पक्ष के महिलओं समेत 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत गाली देने के साथ साथ जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शहर के मशहूर बालाजी ज्वेलर्स फॉर्म भागेलू राम महेंद्र नाथ के नाम से मोहल्ला नखास में चलती थी। इस संबंध में इसी परिवार के अजय कुमार से पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार सेठ निवासी ख्वाजादोस्त ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि महेंद्र कुमार सेठ के समय से ही चारों लड़के आलोक कुमार सेठ, अजय कुमार सेठ, आदर्श कुमार सेठ व स्वर्गीय अमित कुमार सेठ सामूहिक रूप से दुकान चलाने में सहयोग करते रहें। महेंद्र सेठ के समय से ही चारों लड़के आलोक कुमार सेठ अजय कुमार सेठ आदर्श मार्कशीट एवं अमित कुमार सेठ सामूहिक रूप से दुकान चलाने में सहयोग करते रहें। उनकी लिखित दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी साफ तौर पर लिखा गया है कि महेंद्र सेठ के समय से ही आलोक कुमार सेठ और उनके लड़के शुभम सेठ, ऋषभ सेठ, शिवम सेठ व उसके भाई आदर्श कुमार सेठ और उनके लड़के अंश सेठ के मन में बेईमानी करने की नियत आ गई।

 

फर्म के संचालन में हेरा फेरी करना शुरू किया और दुकान से संबंधित आमदनी को अपने पास रखना शुरू किया और बदायूं का बकाया भी नहीं दे रहें थें। दुकान व घर में उपयोग की जाने वाली बिजली की बिल, डीजल इत्यादि का भी खर्चा नहीं दे रहें थें। इस बात का सदमा महेंद्र कुमार सेठ को लगा और 31 मार्च 2023 को उनकी मृत्यु हो गई। विपक्षी के बेईमानी करने के कारण दुकान श्री बालाजी ज्वैलर्स बंद हो गई। इस संबंध में सभी भाइयों की उपस्थिति में चंद्र कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र कुमार सेठ, विवेक सेठ पुत्र स्वर्गीय राम जी सेठ को दुकान में उपलब्ध सारे जेवरातों की तौल कराने हेतु अधिकृत किया गया। दुकान में मौजूद सोने चांदी की तौल की गई परंतु कोई बटवारा नहीं हो पाया। 30 मार्च 2024 को समय 2 बजे उपरोक्त चंद्र कुमार सेठ उनके लड़के शुभम सेठ ऋषभ सेट शिवम सेठ और उनका नौकर प्रिंस जायसवाल तथा आदर्श सेट वह उनका लड़का आंसर सेट कुछ अज्ञात लोगों के साथ गुंडागर्दी दबंगई के बल पर गार्ड शमशेर को मां बहन की गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी दिया और बंद दुकान को जबरदस्ती खुलवाकर जेवरात निकाल कर अपने साथ लाई गाड़ी जिसमें आलोक सेठ की पत्नी कमलेश वर्मा दीप माला पत्नी आदर्श कुमार से जेवरात लेकर एक गाड़ी में रखकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में सभी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 360 बटे 24 धारा 419 420 406 504 506 आईपीसी में पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी भंडारी को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है जिसमें शीघ्र ही किसी बड़े आदमी के गिरफ्तारी की संभावना की आशंका जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.