ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को क्षेत्राधिकारी ने दोनों को समझा बुझाकर आपसी सहमति बनवाते हुए पुनः एक साथ रहने को राजी हो गये। जिसको मुंह मीठा कराते हुए आपस मे पति पत्नी एक दूसरे को माला पहनाकर हंसी खुशी से घर पहुँच गये। क्षेत्राधिकारी के इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है।
क्षेत्राधिकारी जलालपुर अजेय कुमार शर्मा द्वारा दहेज निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे की जांच करने के दौरान पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने मे सफल रहे।इनके सफल प्रयास से घर मे पुनः उजाला हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी-मोटी पारिवारिक समस्याओं तथा आपसी मनमुटाव के कारण एक दम्पत्ति के जीवन में जहर घोल उठा था। पति पत्नी के उपजे विवाद का मामला थाना से न्यायालय गई पहुंच गया। इस बीच पत्नी के पक्ष की तरफ से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा द्वारा की जा रही थी।
जांच में पारिवारिक कड़ियां जोड़ने के पश्चात मिले निष्कर्ष आधार पर क्षेत्राधिकारी द्वारा दोनों तरफ से बातचीत कर उनके पक्षों को सुना गया तथा सुलह के लिए अपने कार्यालय बुलाया जहां दोनों तरफ के परिजनों की उपस्थिति में पति पत्नी एक दूसरे के साथ रहने को राजी हुए तथा पत्नी द्वारा लगाए गए दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को वापस लिया गया। अंततः उक्त दंपत्ति द्वारा एक दूसरे को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाते हुए जीवन भर साथ निभाने का वादा किया गया और क्षेत्राधिकारी के इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है और चर्चा का विषय बना हुआ है