नानक पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया

0 762

 

जौनपुर! शिक्षक दिवस के अवसर पर हरबसपुर, फूलपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा आमंत्रित किए गए मुख्य अतिथियों का आगमन हुआ ,जिसमें हमारे मुख्य अतिथि इलाहाबाद लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रीआर एन त्रिपाठी जी ,श्री संतोष कुमार सिंह जी एवं श्री गौरव खत्री जी तथा डॉक्टर अंजना सिंह जी सतीश मौर्य जीएवं नसीम अख्तर जी अन्य सभी अतिथिगण उपस्थित हुए।
इस क्रम में अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान के पश्चात बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी किया गया जिसमें गणेश वंदना,समूह नृत्य समूह गान आदि कार्यक्रम हुआ।

बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति के पश्चात हमारे मुख्य अतिथि जी का संबोधन हुआ ।शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रसंग साझा किए। एक शिक्षक का जीवन कैसा होना चाहिए ? इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जो छायादार पेड़ छाया के काम आते हैं, सूख जाने पर वह जलाए जाते हैं।

इस प्रकार एक शिक्षक कैसा होना चाहिए ? उसका व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए? तथा अपने बच्चों के प्रति उनका स्वभाव कैसा होना चाहिए ? यह बताया। गुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री आर् एन त्रिपाठी जी ने कहा कि एक गुरु दही की जामन की तरह होता है जैसे एक चम्मच दही से 50 किलो दही तैयार हो सकती है उसी प्रकार के गुरु भी अपनी छत्रछाया में बच्चों को शिक्षित करता है सभी अतिथियों का सम्मान व शिक्षकों का सम्मान अध्यक्ष नानक पब्लिक स्कूल सरदार मनमोहन सिंह व मैनेजर देवेंद्र कौर के द्वारा किया गयाइस प्रकार कार्यक्रम की समाप्ति प्रिंसिपल मैडम द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापन एवम अतिथियों व शिक्षकों का सम्मान करने के साथ समाप्त हुआ ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.