मध्यप्रदेश के रतलाम में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा की बाल की चोटी काटने का आरोप लगा है। आरोप है कि टीचर शराब के नशे में था और उसने बच्ची का बाल काटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची रो रही है और टीचर बाल काट रहा है। इस दौरान उसने वीडियो बनाने वाले से कहा कि जो करना है कर लेना। इस संबंध में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम ने आरोपी पर मामला दर्ज कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी। वह नशे में स्कूल पहुंचा था। इस दौरान छात्रा रोते हुए खड़ी रही। स्कूल में शोर सुनकर पास ही मौजूद शख्स वहां पहुंचा और इस पर आपत्ति जताई। टीचर ने जवाब में कहा- जो करना है कर लेना। कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि शिक्षक का आचरण मर्यादाहीन और पद की गरिमा के खिलाफ है। उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।