लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने आयोजित किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

शिक्षक सिर्फ शिक्षित ही नहीं करते अपितु वे मार्गदर्शक होते हैं, प्रेरणा होते हैं* - *गोरखनाथ पटेल ( बेसिक शिक्षा अधिकारी)

0 280
जौनपुर शहर के एक प् होटल में शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ।लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें गोरखनाथ पटेल जी ने शिक्षा, शिक्षा का महत्व और सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों के अमूल्य योगदान के बारे में बताते हुए कहा की “यह दिन शिक्षकों को सम्मानित करने और समाज में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है। साथ ही यह दिन शिक्षा का महत्व और हमारे जीवन को आकार देने में शिक्षकों के प्रभाव की भी याद दिलाता है “
इस कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित, देश के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन, ध्वज वंदना और राष्ट्रगान के साथ की गई। रूपांशी के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित। प्रमुख रूप से राज कालेज के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ रजनी कान्त द्विवेदी,  बृजेश कुमार वर्मा, श्रीमती प्रीति चौबे, श्रीमती अरुणा प्रभा, कमलेश कुमार, शालनी श्रीवास्तव और सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रूबी रॉय जी सहित क्लब के सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं डॉ प्रज्ञा मिश्रा, ला.अर्चना गौड, ला.तसनीम फातमा, ला.राजेश सिंह, कामना सिंह, ला.डॉ सरला गुप्ता को मुख्य अथिति के द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र दे कर किया गया।
लायन धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का संचालन बहोत ही सुंदर तरीके से प्रज्ञा मिश्रा के द्वारा किया गया। और सचिव नवीन मिश्रा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस सम्मान समारोह में लायंस गोमती कल्ब के वरिष्ठ पत्रकार ला.अनिल कुमार पांडे, ला. डॉ जी सी सिंह, ला. डॉ सुलोचना सिंह, ला. सुधीर साहू ,ला. अरुणा पांडे, ला. हसनैन कमर दीपु, कार्यक्रम संयोजक ला. दीपक चिटकारिया, ला. अनिल अग्रहरि, ला. संतोष साहू, ला. धनंजय पाठक, ला. गौरव श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, ला. डॉ राजेश मौर्या, कोषाध्यक्ष ला. डॉ रश्मि मौर्या,ला. माया गुप्ता, ला. मिथिलेश मिश्रा, ला. नूपुर सिंह,  संयोजक ला. प्रतिमा गुप्ता, जोन चेयरपर्सन ला. धीरज गुप्ता, ला. सुनील कश्यप, ला. गणेश गुप्ता,डी. डिस्ट्रिक गवर्नर ला. मनीष गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भी इस समारोह को भव्य और सुंदर बनाया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.