महिला वकील के हत्या में शामिल केशव मिश्रा समेत 6 को फांसी दिलाने की उठी मांग

0 104

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला अधिवक्ता मोनिका तोमर को बदमाशों ने अगवा कर हत्या के बाद लाश को नहर में फेंक दिया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। घटना के विरोध में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील के वकीलो ने शनिवार को तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की मांग की। महिला के पति ब्रजतेंद्र तोमर ने थाने में पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 3 सितंबर मंगलवार को सुबह अपनी पत्नी अधिवक्ता मोहिनी तोमर को कार से न्यायालय के गेट के बाहर छोड़ कर कासगंज चला गया था। तभी केशव मिश्रा और पांच अज्ञात लोगों ने योजना बनाकर मोहिनी तोमर को किसी व्यक्ति के माध्यम से न्यायालय में मुख्य गेट के बाहर बुलाकर उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर हत्या करवा दी। हत्या के बाद से प्रदेश भर के वकिलोें में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.