जौनपुर। हज़रत हम्ज़ा चिस्ती (र.अ) विशेसरपुर पछहटिया में 9 सितंबर 2024 दिन को सोमवार को मनाया जाएगा प्रोग्राम गुसुल मजार शरीफ सुबह 6:00 बजे सुबह 9:00 बजे कुरान खानी सुबह 10:00 बजे जलसा सिरातुन्नबी जिसकी खिताबत हजरत मौलाना कयामुद्दीन मदरसा हनंफिया हज़रत मौलाना नसीम रजा जौनपुरी हजरत मौलाना शमसुद्दीन पेश इमाम मस्जिद फाजिल शाह रहीसुल कादरी मदरसा कलंदरिया शेखपुर जेल के पीछे बाद नमाज जोहर पत्रकार साथियों का सम्मान समारोह शाम को 4:00 बजे सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से जुलूसे चादर जिसमें अखाड़े शामिल होंगे
हजरत हमजा चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की कुल शरीफ और चादरपोशी होगी शाम को 7:00 बजे शहर की सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं का के पदाधिकारी का स्वागत होगा रात 9:00 बजे महफिले शमा का प्रोग्राम होगा जिसमें पगड़ी बंद कव्वाल शामिल होंगे। दरगाह कमेटी के खादिम अरशद कुरैशी शमशेर कुरैशी यह जानकारी दी।