पुलिस टीम मुठभेड़ में दो पशु तस्कर बदमाश गिरफ्तार

0 86

 

जौनपुर। तीन थानों की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में के दौरान दो पशु तस्कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया गया है। मालूम हो कि थाना खुटहन, सरपतहां, शाहगंज की पुलिस टीम ने दो पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में सोमवार की रात्रि में करीब 1.05 बजे थाना सरपतहा की तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका तो मोटर साइकिल सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगें। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास करने लगी। बाइक सवार ने पुलिस टीम की गाड़ी को हिट करते हुए गाड़ी आगे भगाने लगे और गिर गए। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। ग्राम सेवईनाला पुलिया के पास अपनी रक्षा के लिए पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़ें। दोनों के पास से 315 बोर का दो देशी तमन्चा, मय दो खोखा कारतूस व दो मिस करातूस और एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स बरामद हुई। घायल बदमाशों को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.